18 Nov 2024
Credit: Rohman Shawl
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के कथित बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, जल्द ही तमिल डेब्यू करने वाले हैं. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले.
रोहमन ने हाल ही में जूम संग बातचीत में अपना कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस भी शेयर किया. रोहमन ने बताया कि इतने साल मेहनत के बाद उन्हें फिल्म करने का मौका मिला है.
"मेरे साथ काफी चीजें हुईं. सबके साथ होती हैं. कास्टिंग काउच मुझे लगता है कि अब नॉर्मल चीज हो गई है. सभी ने मेरा फायदा उठाने का सोचा है."
"शुरुआत में जब हमारे पास जब गाइडेंस नहीं होता तो हर कोई आपसे फायदा लेने का ही सोचते हैं. अब किस तरह का फायदा वो लेना चाहते हैं, ये स्थिति पर निर्भर करता है."
"मुझे लाइफ ने एक चीज बहुत सही सिखाई है, वो है कन्विक्शन. मेरे उस समय के दोस्त मुझे बोलते थे कि मॉडलिंग काफी मुश्किल है. तुझे काम के लिए लोगों के साथ सोना पड़ेगा."
"मैंने मॉडलिंग शुरू की. इसलिए नहीं कि मैं इन लोगों को करके दिखाऊंगा. मैं जानता था कि मैं लंबा हूं, अच्छा दिखता हूं, मुझे पता था कि मैं मॉडलिंग के लिए बना हूं."
"लोगों ने मुझे बहुत पीछे खिंचने की कोशिश की, लेकिन मैंने अपना गोल कभी नहीं छोड़ा. मैंने खुद पर भरोसा रखा. मैं जिंदगी में अच्छा रहा हूं और यही चीज मुझे यहां तक लेकर आई है."
"मुझे पता था कि मैंने किसी को बुरा नहीं किया है. मेरे साथ भी अच्छा होगा. भले ही देर से हो, लेकिन होगा. मेरे पेरेंट्स ने मुझे काफी सपोर्ट दिखाया है."