15 साल बड़ी एक्ट्रेस के प्यार में एक्टर, ब्रेकअप के बाद गुपचुप कर रहा डेट? बोला- 6 साल से... 

22 July 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस 15 साल छोटे मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को भी डेट कर चुकी हैं.

सुष्मिता के लिए क्या बोले रोहमन?

सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. लेकिन बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि सुष्मिता और रोहमन फिर से एक दूजे को डेट करने लगे हैं. 

हाल ही में रोहमन को सुष्मिता सेन संग स्पॉट किया गया, जिसके बाद दोनों के पैचअप की खबरों ने तूल पकड़ लिया.

रोहमन से जब सुष्मिता संग उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेस संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.

 इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में रोहमन ने सुष्मिता संग दिखने पर कहा- वो तो हम 6 साल से साथ में हैं. इसमें नया क्या है? 

हम हमेशा से दोस्त रहे हैं और ये रिश्ता हमेशा जारी रहेगा. हम स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और वो दिखता भी है. 

सुष्मिता के बारे में बात करते हुए रोहमन शरमाते हुए दिखे. रोहमन का रिएक्शन देखकर फैंस का मानना है कि वो और सुष्मिता अभी भी रिश्ते में हैं. 

हालांकि, चंद दिन पहले रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन ने कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैं.

सुष्मिता ने कहा था- मेरी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है. मैं करीब 3 साल से सिंगल हूं. साफ तौर पर कहूं तो 2021 से सिंगल हूं. मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं. 

सुष्मिता सेन की बात करें तो वो 48 साल की हैं, जबकि रोहमन शॉल उनसे 15 साल छोटे हैं. लेकिन उम्र का फासला कभी दोनों के बॉन्ड के बीच नहीं आया.