21 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. दोनों की उम्र में 15 साल का फर्क उन दिनों सुर्खियों बटोरने का कारण बना था.
सुष्मिता और रोहमन ने दिसंबर 2021 में ऐलान किया था कि उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. रोहमन ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि वो आज भी क्यों एक्ट्रेस के साथ हैं.
रोहमन शॉल को तमिल फिल्म 'अमरन' में विलेन का किरदार निभाया है. हालांकि इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे, उनका एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था.
रोहमन शॉल लाइमलाइट में तब आए जब उनके सुष्मिता सेन संग रिश्ते का खुलासा हुआ. तब वो मॉडल हुआ करते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रोहमन ने कहा कि एक्ट्रेस संग रिश्ते के चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था.
उन्होंने कहा, '2013 में मैंने दिल्ली में मॉडलिंग शुरू की थी. मैं वहां टॉप मॉडल बना और मुंबई आ गया. जब मैं सुष्मिता से मिला तो मैं एक्टर बनने पर फोकस नहीं कर रहा था.'
'असल में जब मेरा नाम सुष्मिता से जुड़ा तो लोगों ने सोचना शुरू कर दिया कि मैंने मॉडलिंग नहीं करूंगा बल्कि सीधा एक्टिंग में जाऊंगा. लोग सोचने लगे ये क्यों मॉडलिंग करेगा और मुझे ऑफर मिलने बंद हो गए थे.'
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन ब्रेकअप के तीन साल बाद भी साथ नजर आते हैं. इस बारे में एक्टर ने कहा, 'मैं उनके साथ बतौर दोस्त जाता हूं. मुझे उनके साथ वक्त बिताना पसंद है.'
इसके आगे रोहमन ने बताया कि वो अभी सिंगल हैं. वो बोले, 'मैं अभी सिंगल हूं. लेकिन क्योंकि इतना बड़ा नाम मुझसे जुड़ चुका है तो लोगों को लगता है कि मैं अभी भी उनके साथ हूं. तो कोई मुझे अप्रोच नहीं करता.'