शिल्पा से होने वाली थी शादी, टूटा रिश्ता-चकनाचूर हुए सपने, एक्टर बोला- आज भी...

25 Sep 2024

Credit: Romit Raj

टीवी के पॉपुलर शो 'मायका' में रोमित राज और शिल्पा शिंदे की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया गया था. करीब डेढ़ साल बाद शिल्पा ने शो को क्विट किया.

शिल्पा से टूटा रिश्ता

उसके बाद रोमित और शिल्पा ने करीब 6 महीने एक-दूसरे को डेट किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोमित ने शिल्पा संग ब्रेकअप और शादी टूटने पर पहली बार बात की. 

रोमित ने कहा- मैं 9 साल था मुंबई में. इस दौरान मैंने किसी को डेट नहीं किया. शिल्पा को मैंने 6 महीने डेट किया. रोका हुआ और सगाई भी हुई. 

"पर शादी से पहले जैसा कि वो कहती हैं कि उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हम दोनों को अलग हो जाना चाहिए. मैं सोचता हूं कि जब मैंने 9 साल किसी को डेट नहीं किया तो 6 महीने की डेटिंग का फेज मेरी लाइफ में क्यों आया."

"शिल्पा एक बहुत अच्छी इंसान हैं. हां, कुछ जगह पर लोग मिसअंडरस्टैंड करते हैं. लेकिन कोई बात नहीं. आज 15 साल हो गए हैं, हम दोनों एक-दूसरे से मिले नहीं."

"वो अपनी जिंदगी में खुश हैं. मैं अपनी में. पर हां, कोई अगर आता है और वो शिल्पा के बारे में मेरे से बात करता है तो मैं उसको वहीं रोक देता हूं, क्योंकि मैं शिल्पा के बारे में कुछ गलत नहीं सुन सकता हूं."

"उन्होंने अगर रिश्ता तोड़ा, तो मुझे लगता है कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया. और मैं उनके इस निर्णय से खुश था."