2 APR 2025
Credit: Instagram
रोनित रॉय ने जान तेरे नाम फिल्म से अपने करियर की अच्छी शुरुआत की थी, बावजूद इसके उन्हें अच्छी फिल्में नहीं मिल पा रही थी. उनका फिल्मी करियर ठप पड़ गया था.
इस वजह से रोनित को शराब की लत लग गई थी. वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. उन्होंने अपने उस बुरे दौर के बारे में हाल ही में बात की.
रेड कारपेट से बातचीत में रोनित ने बताया कि कैसे उस गरीबी के बुरे दौर ने उन्हें सिक्योरिटी का बिजनेस ओपन करने पर मजबूर किया था.
रोनित बोले- मैं एक ईमानदार किस्म का आदमी हूं, मैं आपको सिर्फ ये बता सकता हूं कि वो पल कैसा था? ये भूख, गरीबी का नतीजा था.
मैंने अपने जीवन में जो भी बड़े कदम उठाए हैं, वो हताशा, निराशा और गरीबी से निकले हैं. एक समय था जब मेरी पहली फिल्म ने सिल्वर जुबली की थी, और उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला.
मुझे नहीं पता कि क्यों? मैं निराश हो गया. आज के समय में सिल्वर जुबली 100 से 150 करोड़ रुपये की फिल्म देने के बराबर है. आप कैसे ऐसी फिल्म देने के बाद भी खाली बैठ सकते हैं?
मुझे कोई काम नहीं मिला. मैं बहुत डर गया था. मुझे किराया देना था, खुद का पेट पालना था. बिना पैसे के आप क्या करते? इसलिए मैंने गलत फिल्में साइन कीं, जो फ्लॉप हो गईं.
मैं फिर से शुरुआती स्थिति में आ गया और मेरे पास कोई काम नहीं था. फ्रस्ट्रेशन में मैं शराब पीने लगा था, सब बिगड़ गया था. मेरी जिंदगी नरक बन गई थी. मेरे पास खाने के पैसे नहीं थे लेकिन शराब लगातार आ रही थी.
रोनित ने आगे कहा कि मेरे बारे में लिखा जाने लगा था कि ये खत्म हो गया है. मुझे काम नहीं मिल रहा था पर फेस और ब्रांड वैल्यू थी, तो एक दोस्त ने कहा कि अपना नाम यूज कर और सिक्योरिटी का बिजनेस कर.
रोनित ने बताया कि मैंने टीवी में शिफ्ट नहीं किया था, लेकिन वो सर्वाइवल की वजह से था. लेकिन इसी वजह से मुझे शराब छोड़ने में भी मदद मिली.