6 साल से इंडस्ट्री से गायब एक्ट्रेस, मुंबई में ल‍िया करोड़ों का घर, अब करती हैं ये काम

25 July 2024

Credit: Roshni Chopra

टीवी सीरियल 'कसम से' में पिया का रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली रोशनी चोपड़ा ने अपना सपनों का आशियाना बनाया है. रोशनी को 'द कपिल शर्मा शो' में भी देखा गया.

एक्ट्रेस ने बनाया मुंबई में घर

हाल ही में रोशनी ने गृहप्रवेश का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सिर पर कलश लेकर घर के एंट्रेंस गेट पर पूजा और फिर गृहप्रवेश करती नजर आ रही हैं. 

पीछे पति और दोनों बच्चे दिख रहे हैं. साथ ही सास-ससुर और माता-पिता भी नजर आ रहे हैं. रोशनी के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो कितनी खुश हैं.

बता दें कि रोशनी ने अपना घर, मैनिफेस्ट किया था. मेडिटेशन करते हुए वो जिस तरह का घर अपनी बंद आंखों में बनाती थीं, हूबहू वैसा ही उन्होंने रियल में बनाया है.

इसकी जानकारी रोशनी ने कैप्शन के जरिए फैन्स को दी. साथ ही बताया कि वो हमेशा से चाहती थीं कि उनका भी खुद का मुंबई में घर हो. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रोशनी ने साल 2006 में सिद्धार्थ कुमार आनंद से शादी की थी. पेशे से वो फिल्ममेकर हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.

पहला बेटा साल 2012 में हुआ था, जिसका नाम जयवीर है. और दूसरे बेटे का स्वागत उन्होंने साल 2016 में किया, जिसका नाम रियान है. 

बता दें कि रोशनी चोपड़ा को आखिरी बार शो 'द ड्रामा कंपनी' में देखा गया था जो साल 2018 में खत्म हो गया था. 6 साल से रोशनी स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ब्रैंड्स एंडॉर्समेंट और एड करके पैसा कमाती हैं.