18 Mar 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. हिना अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी अपडेट देती रहती हैं.
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना कभी जिम में पसीना बहाती नजर आती हैं तो कभी वेकेशन एन्जॉय करते हुए. हिना लगातार काम भी कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस रोजलिन खान का दावा है कि हिना अपने कैंसर को लेकर झूठ बोल रही हैं.
हिना ने हाल ही में अपने नाखूनों की उड़ी रंगत दिखाई थी. नाखूनों की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट की वजह से उनके नाखूनों का रंग उड़ गया है.
हिना की इस पोस्ट पर भी रोजलिन खान ने निशाना साधा है. रोजलिन का कहना है कि हिना पब्लिसिटी के लिए बीमारी को यूज कर रही हैं.
रोजलिन ने हिना पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर किया- किसी के नाखून के रंग के बारे में बात करना क्या असंवेदनशील है? हर कैंसर पेशेंट के लिए ये नॉर्मल है डार्लिंग. ये जानलेवा नहीं है.
यहां तो आंतों से खून बहा है, जोड़ों से खून बहा है, लेकिन मैं कभी भी पब्लिसिटी के लिए नहीं रोई, आखिर चाहिए क्या इस औरत को?
बता दें कि रोजलिन खान भी कैंसर सर्वाइवर रह चुकी हैं. ऐसे में उनका दावा है कि हिना अपने कैंसर को लेकर गलत जानकारी दे रही हैं.
कैंसर में हिना खान के रोजे रखने पर भी रोजलिन ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कैंसर पेशेंट के लिए ट्रीटमेंट के बीच रोजे रखना संभव नहीं है, क्योंकि बॉडी को प्रॉपर न्यूट्रिशन की जरूरत होती है.