3 MAR
Credit: Instagram
रोजलिन खान ने एक बार फिर हिना खान को निशाने पर लिया है. कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना के रोजा रखने और वर्कआउट करने पर वो बोली हैं.
हिना ने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच रोजे रखे हैं. जिम में वर्कआउट करते हुए वो लगातार फोटो शेयर कर रही हैं. इन्हीं तस्वीरों पर रोजलिन भड़की हैं.
इंस्टा स्टोरी पर रोजलिन ने लिखा- मुस्लिम बिना पानी, खाने के 13-14 घंटों के लिए रोजा रखते हैं. नॉर्मल इंसान के लिए रोजे के वक्त जिम करना संभव नहीं होता.
शाम में रोजा तोड़ने के बाद जिम की जा सकती है. लेकिन वो कैंसर मरीज जो कोमोथेरेपी, टारगेट थेरेपी या इम्यूनोथेरेपी लेने का दावा कर रहा है.. उसके लिए ये बिल्कुल संभव नहीं है.
कैंसर की दवाओं के साथ आपको अच्छा खाना, हर दिन न्यूट्रीशन चाहिए. मसल्स क्रैंप से बचने के लिए खुद को हाईड्रेटेड रखना होता है.
रोजलिन कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्होंने अल्लाह से माफी मांगते हुए बताया कि उन्होंने अपनी सेहत की वजह से इस साल भी रोजे नहीं रखे हैं.
रोजलिन ने अपनी दूसरी पोस्ट में मुस्लिम कैंसर मरीजों को बताया कि वो भजिया ना खाएं. ज्यादा मीठा फलूदा शरबत ना पिएं. क्योंकि सबकी जर्नी अलग होती है.
रोजलिन के बयान पर हिना का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने बिना रोजलिन का नाम लिए बताया कि वो रोजे के दौरान हल्की फुल्की एक्सरसाइज करती हैं.
अगर इंटेंस वर्कआउट करना है तो रोजे खोलकर करती हैं. उन्हें सुबह जिम करना पसंद है. वो अपनी बॉडी की क्षमता के हिसाब से जिम करती हैं.
लेकिन वर्कआउट करना मिस नहीं करतीं. हिना ने फैंस को मैसेज दिया कि अपनी बॉडी की सुनो और फिर फैसला लो.