पड़ोसियों से परेशान 'सविता भाभी', सुनाई आपबीती, बोलीं- मुझे इस लेवल पर हैरेस...

22 Sep 2024

Credit: Rozlyn Khan

अपने किरदार 'सविता भाभी' के लिए मशहूर रोजलिन खान कैंसर से जंग जीत चुकी हैं. कीमोथेरेपी की वजह से जो उन्होंने बाल गंवाए थे वो भी अब दोबारा आ चुके हैं.

एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

पर इस बार रोजलिन किसी और वजह से चर्चा में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस जहां रहती हैं, वहां के लोगों ने उनका जीना मुश्किल किया हुआ है. 

रोजलिन ने एक वीडियो इंटरव्यू में बताया कि जिस सोसायटी में वो रहती हैं, वहां दो ग्रुप्स हैं. दोनों ग्रुप्स चाहते थे कि वो एक के गुट में शामिल हो जाएं.

पर वो न्यूट्रल रहीं. बीच में सोसायटी में कुछ फंड्स की दिक्कत आई, जिसके लिए रोजलिन ने कोर्ट नोटिस भेजा. उसके बाद से लोगों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. 

रोजलिन ने कहा- मैं कैंसर से जूझ रही थी, अपने बाल खो रही थी, मैं सेकेंड फ्लोर पर रहती हूं तो वहां की लिफ्ट इन लोगों ने रोक दी. मैंने कई बार बोला, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. 

"कई महीनों तक वो मुझे इसी तरह परेशान करते रहे. कुछ न कुछ चीजें वो इस तरह करते रहे कि मैं दुखी हो गई."

"मुझे इस लेवल पर हैरेस किया गया कि शायद मैं यहां से भाग जाती फ्लैट छोड़कर, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैं सबका सामना कर रही हूं. और करती रहूंगी. मैं हार नहीं मानूंगी."