'माफी मांगे ह‍िना खान' रोजल‍िन ने शेयर की रिपोर्ट, झूठी है स्टेज 3 कैंसर की बात, किया दावा

20 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक्ट्रेस रोजलिन खान के निशाने पर हैं. रोजलिन लगातार हिना के कैंसर से पीड़ित होने, इलाज और जल्द काम पर लौटने के बारे में बात कर रही हैं.

हिना ने बोला था झूठ?

रोजलिन का कहना है कि हिना खान ने अपने कैंसर से पीड़ित होने और इलाज को लेकर झूठ बोला है. अब रोजलिन, अस्पताल से हिना खान की रिपोर्ट्स भी निकलवा लाई हैं.

रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर हिना खान की कैंसर रिपोर्ट शेयर कर दावा किया है कि हिना ने स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित होने पर झूठ कहा था. एक्ट्रेस को असल में हिना को स्टेज 2 कैंसर था.

रोजलिन ने कहा कि जल्दी पता चलने की वजह से हिना खान ने जल्दी इलाज करवाया और जल्दी ठीक होकर काम पर लौट गईं. लेकिन उन्होंने नकली बहादुरी दिखाने के लिए झूठ बोला था.

रोजलिन खान ने हिना को मौका परस्त तक बता दिया है. उन्होंने बताया कि हिना के कैंसर के लिए 15 घंटे की सर्जरी होती है. जितना उन्होंने बताया उतना बड़ा मामला नहीं था. हां, वो कैंसर से जरूर जूझ रही थीं.

रोजलिन खान ने इसके साथ ये भी ही कहा कि हिना खान को अपने झूठ के लिए पब्लिक में माफी मांग लेनी चाहिए. बता दें कि हिना खान ने अभी तक रोजलिन के दावों का जवाब नहीं दिया है.

हिना खान ने जून 2024 में अपने स्टेज 3 कैंसर से पीड़ित होने का ऐलान किया था. उन्होंने फैंस को बताया था कि वो इस बड़ी बीमारी से लड़कर और ताकतवर बनकर वापस आएंगी.