12 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी कैंसर जर्नी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच उनपर रोजलिन खान ने तीखे वार किए. रोजलिन ने हिना की ट्रीटमेंट पर सवाल उठाए थे.
ऐसे में दोस्त हिना खान को एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने डिफेंड किया था. रोजलिन के बयानों को अंकिता ने चीप बताया था. अब इसका भी जवाब रोजलिन खान ने दिया है.
रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे को इस सबसे दूर रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा, 'मेरे और हिना खान के मामले में टांग अड़ाने का अंकिता का कोई मतलब नहीं है.'
'मैं समझती हूं कि हिना उनकी दोस्त होंगी लेकिन क्या आप अपने दोस्त पर बिना सच को चेक किए विश्वास करेंगे? अंकिता लोखंडे को कैंसर के बारे में क्या ही पता है?'
'क्या वो स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर से ज्यादा जानती हैं? दोस्त के तौर पर वो हिना को गुड विशेज दे सकती हैं. लेकिन मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाने का उनका क्या मतलब है जब उन्हें पता ही नहीं कि मैं किन चीजों से गुजरी हूं?'
रोजलिन ने अंकिता को लेकर आगे बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा, 'वो हमेशा पब्लिसिटी की भूखी रही हैं. बिग बॉस में उनकी अपनी कोई पर्सनैलिटी नहीं थी तो उन्होंने बिना किसी कारण नेशनल टीवी पर सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिया.'
'उसके गुजरने के बाद उसका नाम लेने का क्या मतलब, वो भी तब जब आप अपने पति संग उस शो पर हैं. अंकिता को एक सिचुएशन का फायदा उठाना आता है. अब वो हिना के नाम पर यहां पब्लिसिटी बटोरना चाहती हैं.'
रोजलिन ने अंत में कहा कि उन्होंने हिना और उनके डॉक्टर पर सवाल उठाया है, तो उन्हें ही जवाब देना चाहिए. अंकिता को इससे दूर रहना चाहिए और अपनी जिंदगी और करियर पर ध्यान देना चाहिए.