जुड़वां बेटियों-पति संग रुबीना ने छोड़ा मुंबई, गांव में बसाया घर? बोलीं- मिट्टी से...

5 Jan

Credit: Rubina Dilaik

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, पति अभिनव शुक्ला के साथ शिमला शिफ्ट हो गई हैं. अपनी जुड़वां बेटियों की परवरिश वो वहीं रहकर कर रही हैं. 

रुबीना ने कही ये बात

रुबीना ने साल 2023 नवंबर में जीवा और एधा को जन्म दिया था. बेटियां 1 साल की हो गई हैं, लेकिन रुबीना और अभिनव मुंबई से शिफ्ट हो गए हैं. 

रुबीना चाहती हैं कि वो अपनी दोनों बेटियों को एक अलग तरह की लाइफ देना चाहती हैं. अभिनव, हिमाचल प्रदेश में स्थित अपने फार्महाउस में बेटियों और रुबीना के साथ रह रहे हैं. 

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रुबीना ने कहा- जब हम फैमिली प्लान कर रहे थे और जब भी हम अपने बच्चों की या फैमिली की बात करते थे तब हम दोनों ही बहुत माइंडफुल थे. 

"हमें अपने बच्चे किस माहौल में पालने हैं, ये हम शुरू से जानते थे. तो इस सोच में हमारा कभी भी फ्रिक्शन नहीं रहा है. हम दोनों ही एक पेज पर थे, इस चीज को लेकर."

"हमें उन्हें साफ वातावरण देना है. वो मिट्टी में खेलें, एक अच्छे बैकग्राउंड में पले बड़े. वो जितना हो सकें गांव से जुड़े रहें. और उन्हें खुद की खेती में उगाया हुआ खाना मिले."

"मैं एक उस परिवार से आती हूं, जिनके काफी फार्महाउस और खेत हैं. हम दोनों ने तय किया कि जैसे ही बच्चे 3-4 महीने के हो जाएंगे तो हम उन्हें फार्महाउस ले जाएंगे. और वहीं उन्हें पालेंगे."