TV की 'छोटी बहू' रुबीना का हुआ कार एक्सीडेंट, पति अभिनव ने बताया कैसा है हाल

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का कार एक्सीडेंट हो गया है. रुबीना के हसबैंड और एक्टर अभिनव शुक्ला ने एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. 

रुबीना का हुआ कार एक्सीडेंट

अभिनव ने कार एक्सीडेंट की पिक्चर्स शेयर करते हुए बताया, 'हमारे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता है.' 

'फोन पर बात करते हुए ट्रैफिक लाइट जंप करने वाले बेवकूफों से सावधान रहें. ऊपर से वो यहां खड़े होकर हंसते हैं. अधिक जानकारी बाद में.'

'रुबीना कार में थी. वो ठीक है, उसे मेडिकल के लिए लेकर जा रहा हूं. ट्वीट में अभिनव ने @MTPHereToHelp और @MumbaiPolice को टैग करते हुए मदद भी मांगी है.'

ट्वीट में अभिनव ने ये नहीं बताया कि रुबीना कहां जा रही थीं और कार एक्सीडेंट के बाद उनकी कंडीशन कैसी है. 

एक्टर का पोस्ट देखने के बाद फैंस टेंशन में आ चुके हैं. फैंस ट्वीट करके लगातार अपनी चहेती एक्ट्रेस का हाल ले रहे हैं. 

कई फैंस ने कमेंट में रुबीना के जल्दी ठीक होने की दुआ भी की. 

उम्मीद करते हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही फैंस संग अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करेंगी.