1 साल की हुईं जुड़वां बेटियां, एक्ट्रेस ने मायके में मनाया जश्न- पति संग किया डांस, बोली- 365 दिन...

1 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. एक्ट्रेस अपनी मदरहुड जर्नी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. 

जश्न में डूबीं रुबीना

रुबीना ने शादी के 5 साल बाद पिछले साल नवंबर में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. एक्ट्रेस की बेटियां अब 1 साल की हो गई हैं.

रुबीना ने बेटियों के पहले बर्थडे का जश्न अपने मायके यानी शिमला में मनाया. एक्ट्रेस ने बेटियों के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल में शेयर की हैं. 

सेलिब्रेशन की तस्वीरों में रुबीना और अभिनव शुक्ला अपनी जुड़वां बेटियों जीवा और ईधा पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. 

रुबीना-अभिनव ने पूरे परिवार संग मिलकर अपनी नन्ही परियों के जन्मदिन का केक काटा. 

रुबीना बेटी को गोद में लेकर खुशी से झूमती नजर आईं. डांस करते हुए एक्ट्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.

बेटियों के बर्थडे पर अभिनव शुक्ला भी पत्नी संग झूमते दिखे. एक तस्वीर में वो रुबीना को प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'पवित्र नवंबर. प्यार के 365 दिन, जॉय, क्रेजी हार्मोन, खूबसूरत लम्हे और बहुत सारे उतार-चढ़ाव. इन सबके लिए हम शुक्रगुजार हैं.'

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और कपल की बेटियों को दुआएं दे रहे हैं.