3 Oct 2024
Credit: Rubina Dilaik
रुबीना दिलैक ने बीते साल 27 नवंबर 2023 में दो बेटियों को जन्म दिया था, जिनका नाम एधा और जीवा रखा. नवरात्रि के पावन अवसर पर रुबीना और अभिनव ने नन्ही परियों का फेस रिवील किया है.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही बेटियां पापा अभिनव और मां रुबीना की गोद में खेलती नजर आ रही हैं.
बड़ी सी आंखें, माथे पर बिंदी और रुबीना-अभिनव, दोनों पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. क्यूटनेस पर फैन्स फिदा हो रहे हैं.
फैन्स का कहना है कि रुबीना पर दोनों बेटियां गई हैं. दोनों ही पहाड़ी दिख रही हैं. सांवला रंग, हेल्दी होने के साथ बेटियां हंसती-मुस्कुराती दिख रही हैं.
रुबीना और अभिनव ने एक साथ ये फोटोज शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा है- नवरात्रि के पावन अवसर पर हम आप सबको एधा और जीवा से इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं.
"आप सभी ने दोनों का फेस देखने के लिए जो इंतजार किया, उसके लिए हम शुक्रगुजार हैं. धन्यवाद आप सभी का इतना इंतजार करने के लिए."
फैन्स, एधा और जीवा के क्यूट अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. कुछ का कहना है कि दोनों बेटियां एकदम मां पर गई हैं. कुछ पापा की परियां इन्हें बता रहे हैं.