बेबी बंप थामे दिखी 'TV की बहू', एक साल पहले बनी थीं जुड़वा बेटियों की मां, PHOTOS

6 Sep 2024

Credit: Rubina Dilaik

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने खुद की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

रुबीना की फोटोज वायरल

दरअसल, रुबीना बीते साल नवंबर के महीने में मां बनी थीं. उन्होंने जीवा और एधा को जन्म दिया था. बेटियां अब एक साल की होने वाली हैं. 

रुबीना, पति अभिनव शुक्ला के साथ प्रेग्नेंसी में विदेश घूमने गई थीं. ऐसे में उन्होंने वहां स्विमिंग की. फ्लावर प्रिंटेड बिकिनी में नजर आ रही हैं. 

रुबीना ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक साल पहली की बात है... किस तरह समय उड़ जाता है. पता ही नहीं चलता.

बिकिनी के साथ रुबीना ने व्हाइट शर्ट भी कैरी की हुई है. अभिनव ने ये फोटोज क्लिक की थीं. बता दें कि रुबीना खुद का पॉडकास्ट रन करती हैं.

यूट्यूब पर इनका पेज है, जिसपर हर हफ्ते नए वीडियोज पोस्ट होते हैं. पॉडकास्ट का नाम है 'किसी ने बताया नहीं'. रुबीना इसमें मदरहुड पर बात करती नजर आती हैं.

रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लिया हुआ है. कुछ रियलिटी शोज में ये नजर आईं, जिसमें 'बिग बॉस' और 'झलक दिखला जा' शामिल रहे.