25 JUNE
Credit: Instagram
बिग बॉस 14 विनर और टीवी की छोटी बहू उर्फ रुबीना दिलैक दो जुड़वा बेटियों की मां हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि मदरहुड ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
रुबीना ने नवंबर 2023 में दो जुड़वा बेटियों- जीवा और ईधा को जन्म दिया था. डिलीवरी के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने काम पर वापसी कर ली थी.
लेकिन रुबीना मां बनने के बाद से ही कई चैलेंजेस को फेस कर रही हैं. वो अपने पति अभिनव शुक्ला तक को वक्त नहीं दे पाती हैं.
रुबीना ने TOI से कहा- डिलीवरी के बाद मुझे अपना अटेंशन दो तरफ बांटना पड़ता है. क्योंकि मेरी बेटियों को उस अटेन्शन की जरुरत है.
हर चीज मैनेज करना कई बार चैलेंजिंग हो जाता है. मां बनना आसान नहीं है. मैं अपने काम को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गयी हूं. ऐसे प्रोजेक्ट्स लेती हूं जो घर से ज्यादा दूर न हो.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक अंडरस्टैंडिंग फैमिली और सपोर्टिव पति मिला है, जिनकी वजह से वो अपनी लाइफ अच्छे से मैनेज कर पाती हैं.
लेकिन उन्हें गिल्ट है कि वो पति को वक्त नहीं दे पाती हैं. वो बोलीं- पेरेंट्स बनने के बाद, हमारा 70 परसेंट ध्यान हमारी बेटियों की तरफ होता है. बाकि 30 परसेंट हम पूरी तरह से यूज करते हैं.
बेटियों की परवरिश पर बात करते हुए रुबीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनकी बेटियां अपने दादा-दादी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं ताकि उन्हें परिवार की अहमियत पता हो.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, रुबीना जल्द ही पंजाबी फिल्म 'चल भज चलिए' में दिखाई देंगी. इसके अलावा वो अपने यूट्यूब चैनल पर भी काम करती रहती हैं.