बाहुबली समोसा बनाएंगी टीवी की बहुएं? लाफ्टर शेफ का मुश्क‍िल टास्क, कृष्णा के छूटे पसीने

26 FEB 2025

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ शो अपने मजेदार कंटेंट के लिए फैंस के बीच पॉपुलर है. अब सेलेब्स के खाना बनाने का स्टाइल ही इतना यूनिक है कि क्या ही कहने!

समोसे का किस्सा...

वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी से उन्हें चैलेंजिस भी जबरदस्त मिलते हैं. इस बार सभी को बाहुबली समोसा बनाना है. इसका प्रोमो सामने आया, जहां सबकी हालत खस्ता होती दिखी. 

प्रोमो में टीवी की फेवरेट बहू रुबीना दिलैक बाहुबली समोसा को शेप देती दिखीं, लेकिन वो तो टिकने का नाम ही नहीं ले रहा था. 

इसे देख भारती भी कहने से खुद को रोक नहीं पाईं कि- लगता नहीं कि, ये मरे हुए में जान डालने की कोशिश की जा रही है. वेंटिलेटर पर है भाई ये. 

तो राहुल वैद्य ने हिमेश रेशमिया की एक्टिंग करते हुए कहा- खड़ा हो जा भाई अपने पैरों पर, मुझे तेरे घर में रोटी चाहिए. 

वहीं कृष्णा अभिषेक जिन्हें लग रहा था कि उनका समोसा बन गया है, लेकिन कुछ ही देर में वो भी लुढ़कते हुए वापस धरातल पर आता दिखा. 

चौपिंग बोर्ड पर फैले समोसे की तरह कश्मीरा-कृष्णा का मुंह भी लटक गया. वो बोले- हमारा समोसा सो रहा है.

लाफ्टर शेफ शो में इस बार बॉलीवुड नाइट सेलिब्रेट किया जाएगा, जहां कृष्णा अभिषेक संजय दत्त बने हैं तो वहीं एल्विश यादव बॉबी देओल के गेटअप में दिखेंगे.

रुबीना देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, तो वहीं अंकिता लोखंडे ने रेखा का रूप लिया है. वहीं कश्मीरा शाह श्रीदेवी तो मनारा चोपड़ा करीना कपूर बनी दिखाई देंगी.