26 Mar 2025
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक टीवी टाउन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों रुबीना 'लाफ्टर शेफ' शो में दिखाई दे रही हैं.
रुबीना अब तगड़ी कमाई करती हैं. लेकिन एक समय ऐसा था कि उन्हें अपने पैसे जोड़ने पड़ते थे. उन्होंने ने जब अपने लिए मुंबई में पहला घर खरीदा था, तब उनके साथ बड़ा धोखा हो गया था.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में रुबीना ने उस मुश्किल वक्त के बारे में बताया. रुबीना ने कहा- मैंने पिछले 10 साल से मुंबई में कुछ भी इन्वेस्ट नहीं किया है. मैंने जब अपना पहला घर खरीदा था, तो मेरे साथ धोखा हो गया था.
90 दिनों से भी कम समय में मुझे घर में शिफ्ट होना था. मगर जिस आदमी को पैसे दिए थे वो पैसे लेकर फरार हो गया था.
मुझे पैसे ढूंढने और वापस लाने में 3 साल लग गए थे. मैंने वो घर, अपने पैसे और सब कुछ खो दिया था.
रबीना दिलैक की बात करें तो उन्हें टीवी शो 'छोटी बहू' से घर-घर में पहचान मिली. इसके बाद उनका सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' भी सुपरहिट रहा. रुबीना कई रियलिटी शोज भी कर चुकी हैं.
रबीना हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस यूट्यूब से भी पैसे कमाती हैंं. अब उनकी कमाई करोड़ों में है.