14 SEPT
Credit: Instagram
इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत ने इंडस्ट्री को शॉक दिया. दूसरी तरफ बिग बॉस मराठी 5 में हदें पार हुई हैं. जानें और क्या खास हुआ.
मलाइका के पति अनिल मेहता ने घर की छत से कूदकर 11 सितंबर को सुसाइड किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई गई है.
अर्जुन कपूर, अरबाज खान का परिवार मलाइका के साथ खड़ा रहा. पुलिस के मुताबिक, मौत से पहले अनिल ने बेटियों को फोन कर कहा था- i am sick and tired.
बिग बॉस मराठी 5 में आर्या जाधव ने टास्क में निक्की का टॉप खींचा. जिससे एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट हुआ. आर्या ने लड़ाई के दौरान निक्की को थप्पड़ भी जड़ा.
टीवी के पॉपुलर एक्टर-होस्ट ऋत्विक धनजानी, एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को डेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं. दोनों की फोटो वायरल है.
एक्टर जयम रवि ने पत्नी आरती संग 15 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है. मगर आरती का कहना है तलाक का फैसला एकतरफा है, जो उन्हें बताए बिना लिया गया.
गणपति पंडाल में ऐश्वर्या राय को अपनी मां और बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया. बप्पा के दर्शन से लौटते वक्त तीनों लोगों की भीड़ में फंस गए थे.
रुबीना दिलैक ने बताया कि उन्हें जुड़वां नहीं 3 बेटियां हुई थीं. बहन रोहिणी की बेटी को अपनी बेटी समान बताया. कहा वो तीन बच्चों की मां हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर बेटी ने जन्म लिया है. 8 सितंबर को कपल के घर लक्ष्मी पधारी. नन्ही परी से मिलने शाहरुख खान अस्पताल गए थे.