6 OCT 2024
Credit: Instagram
छोटी बहू फेम टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी जुड़वां बेटियों- ईधा और जीवा का चेहरा रिवील किया है.
दोनों का लुधियाना में मुंडन संस्कार होना है. रुबीना ने बताया कि पति अभिनव शुक्ला के पैरेंट्स ने बहुत बड़ा फंक्शन ऑर्गनाइज किया है.
मां बनने के बाद रुबीना की जिंदगी में कई बदलाव आए है. एक्ट्रेस ने सभी बातों का जिक्र HT को दिए इंटरव्यू में किया.
रूबीना ने बताया कि कपल के लिए उनकी बेटियां देवी स्वरूप हैं. वो हमारे लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. इसलिए नवरात्रि के मौके पर हमने उनका चेहरा दिखाया.
मुझे खुशी है कि फैंस ने इतना पेशेंटली इंतजार किया बेटियों का चेहरा देखने के लिए और वैसा ही पॉजिटिव और प्यारा रिस्पॉन्स दिया.
रुबीना आगे बोलीं- मां बनने के बाद जिंदगी बहुत बदल जाती है. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. आप बच्चों से ही बहुत कुछ सीखने लगते हो.
सास-ससुर के घर का रीति रिवाज हमसे बहुत अलग है, उनके यहां मुंडन संस्कार बहुत बड़ा माना जाता है. वहां पूरी फैमिली इकट्ठा हुई है, इसे सेलिब्रेट करने के लिए.
साथ ही प्राइवेसी मेनटेन करने पर रुबीना बोलीं कि ये बहुत मुश्किल होता है. आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए, मुश्किल हो जाता है उन्हें सबसे बचाना.
रुबीना-अभिनव ने अपनी जुड़वां बेटियों का पिछले साल ही वेलकम किया था. वो फिलहाल 10 महीने की हैं.