3 OCT 2024
Credit: Instagram
टीवी के पावर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स हैं. दोनों मिलकर बेटियों का ख्याल रखते हैं.
लेकिन क्या प्रेग्नेंसी की वजह से कपल के बीच दूरियां बढ़ गई थीं. रुबीना ने अभिनव से अपने पॉडकास्ट में बात की, जहां इसका जवाब मिला.
रुबीना ने अभिनव से पूछा कि प्रेग्नेंसी के दौरान कपल में फिजीकल इंटीमेसी नहीं होती. कितना जरूरी है कि एक पति विश्वास दिलाए पत्नी को कि ये हमारे रिश्ते पर असर नहीं डालेगा.
अभिनव ने जवाब में बताया कि इसके बारे में हर किसी को पहले से बात कर लेनी चाहिए, ये बहुत जरूरी होता है.
वो बोले- जब आप डिसाइड कर रहे हैं कि हां अब वक्त आ गया है, चलो माता-पिता बनते हैं. तब आपको पता होना चाहिए.
ये समझ में खुद ही आ जाना चाहिए कि 9 महीने में से 7 महीनों तक में कोई पॉसिबिलिटी नहीं होगी इंटीमेसी की.
तो आप सोचिए कि आप तैयार हैं, अगर आप हैं तो फिर मुझे नहीं लगता कि वहां कोई दिक्कत होनी चाहिए.
अभिनव की इन बातों से हर कोई इम्प्रेस हो रहा है. यूजर्स उन्हें ग्रीन फ्लैग ही नहीं ग्रीन फॉरेस्ट और बेस्ट हसबैंड तक बता रहे हैं.
रुबीना-अभिनव के बीच तो सब ठीक है, लेकिन अक्सर कपल्स के बीच प्रेग्नेंसी के दौरान दूरियां बढ़ जाती है, एक्टर की बातें उनके सुनने लायक जरूर है.
रुबीना-अभिनव की शादी जून 2018 में हुई थी. 2023 में कपल ट्विन्स बेटियों ईधा और जीवा के पैरेंट्स बने.