छोटी हाइट-प्रेग्नेंसी बनी रोड़ा, मिस इंडिया में भाग नहीं ले पाईं थीं रुबीना दिलैक, अब बनीं जज

5 JAN 2024

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक टीवी का जाना माना नाम हैं, लेकिन एक वक्त था जब वो एक्टिंग से हटकर ब्यूटी पेजेंट्स में पार्टिसिपेट करना चाहती थीं. 

रुबीना का सीक्रेट 

लेकिन रुबीना की ये ख्वाहिशें कभी पूरी नहीं हो पाईं. मिसेज इंडिया 2024 में जज के तौर पर पहुंचीं एक्ट्रेस इस बात का खुलासा किया. 

रुबीना ने अपनी बातों से जाहिर किया कि वो कभी पार्टिसिपेट करना चाहती थीं लेकिन आज वो इस कॉम्पीटीशन की जज बनकर आई हैं.

रुबीना बोलीं- मैं अपना एक छोटा सा सीक्रेट शेयर करना चाहती हूं. मुझे मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करना था, दो इंच हाइट कम थी क्राइटेरिया पूरा नहीं हुआ. 

मुझे उसके बाद मिस वर्ल्ड में पार्टिसिपेट करना था. तब तक प्रियंका चोपड़ा  ने हाइट वाला बैरियर क्रॉस कर दिया था, वहां से वो बैरियर टूट गया. 

पर जब मुझे मिस वर्ल्ड में पार्टिसिपेट करना था तब मेरा सीरियल छोटी बहू ऑन एयर आया और मैं इस वजह से नहीं कर पाई. 

उसके बाद मुझे मिसेज इंडिया करना था तो मेरी लाइफ का सबसे टफ फेज चल था, तो नहीं कर पाई. 

फिर मुझे मिसेज वर्ल्ड करना था तो मैं प्रेग्नेंट हो गई. तो कभी सपने देखना मत छोड़ो, हमेशा विश्वास रखो. क्योंकि भगवान के प्लान्स आपके लिए बहुत बड़े हैं. 

रुबीना ने आगे कहा अपने सपनों को हमेशा उड़ान दीजिए, लेकिन डोर उसके हाथ में है उसे संभालने दीजिए.