20 SEPT
Credit: Instagram
टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने छोटी बहू, पुनर्विवाह, शक्ति जैसे शोज में काम कर नाम कमाया है. फिर वो बिग बॉस 14 जीतीं.
उन्हें स्क्रीन पर आखिरी बार 2023 में शो 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में बतौर होस्ट देखा गया था. अब वो जुड़वां बेटियों की मां हैं.
मां बनने के बाद से रुबीना टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं. वो अपना पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' चलाती हैं. जहां मदरहुड, प्रेग्नेंसी पर चर्चा होती है. इसके अलावा वो व्लॉग्स भी बनाती हैं.
फैंस रुबीना को टीवी स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं. तो क्या जुड़वां बेटियां होने के बाद रुबीना ने टीवी इंडस्ट्री और एक्टिंग छोड़ दी है?
इसका जवाब एक्ट्रेस ने मिस्टर फैसू के पॉडकास्ट में दिया है. रुबीना ने कहा उन्होंने इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है. टीवी उनकी कमाई का जरिया है.
वो कहती हैं- मेरे करियर की शुरुआत है टीवी. मैं टीवी कभी नहीं छोड़ सकती. मेरे लिए सब बराबर है. मेरे लिए माध्यम जरूरी है.
फैंस से जुड़ने का माध्यम यूट्यूब भी हो सकता है, तुम्हारा चैनल भी हो सकता है. मैं जहां भी जाऊंगी अच्छा ही करूंगी.
तो रुबीना के फैंस के लिए राहत ये है कि वो टीवी छोड़कर नहीं जाने वाली हैं. एक्ट्रेस फिल्मों में भी नजर आती हैं. उनकी पिछली पंजाबी मूवी Chal Bhajj Chaliye थी.