2 नहीं एक साथ 3 बेटियों की मां बनीं रुबीना? महीनों बाद खोला राज, दिखाई पहली झलक

9 Sept

Credit: Social Media

रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने शादी के 5 साल बाद नवंबर 2023 में दो जुड़वा बेटियों का वेलकम किया था. 

एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

मां बनने के बाद रुबीना टीवी स्क्रीन से तो दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट चलाती हैं- 'किसी ने बताया नहीं'. 

अपने पॉडकास्ट में रुबीना इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस संग मदरहुड, पेरेंटहुड जर्नी पर बात करती हैं. अब रुबीना के पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी बहन रोहिणी दिलैक गेस्ट बनकर आईं.

बहन के सामने रुबीना ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो दो बच्चों की मां नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मां हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें जुड़वा बच्चे नहीं, बल्कि ट्रिप्लेट्स यानी तीन बच्चे हुए हैं.

रुबीना बोलीं- मुझे जुड़वा नहीं, ट्रिप्लेट्स हुए हैं. मेरी तीन बेटियां हैं. मैं आज खुलासा कर रही हूं.

रुबीना ने पॉडकास्ट में पहली बार अपनी तीसरी बेटी की झलक भी दिखाई. अब आप सोच रहे होंगे कि एक्ट्रेस ने अब तक तीसरी बेटी को छिपाकर क्यों रखा था?

रुबीना की तीसरी बेटी के खुलासे ने फैंस को भी कंफ्यूज कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है, जिसपर कमेंट करके लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने बेटी को अब तक क्यों छिपाया था?

लेकिन बता दें कि रुबीना जिस तीसरी बेटी की बात कर रही हैं वो असल में उनकी नहीं, बल्कि उनकी बहन रोहिणी की बेटी वेदा है.

दरअसल, जब रुबीना ने अपनी जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था, तभी उनकी बहन ने भी एक नन्ही परी का वेलकम किया था. इसलिए अपनी भांजी वेदा को रुबीना अपनी तीसरी बेटी ही मानती हैं.