19 SEPT
Credit: Instagram
शोबिज छोड़ चुकीं पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने रुबीना के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में दिल से बात की. फेम से हिजाब पहनने की जर्नी बताई.
सना की कई बातों ने रुबीना को हैरान किया. जैसे सना ने बताया कि इस्लाम के मुताबिक जन्मदिन मनाना गलत है. हैप्पी बर्थडे एक शैतानी प्रक्रिया है.
ये सुनकर रुबीना चौंक जाती हैं. जन्मदिन का शैतान से लिंक सुनकर उनका मुंह खुला रह जाता है. वो हैरानी भरे रिएक्शन देकर कहती हैं- किसी ने पहले बताया नहीं.
रुबीना का रिएक्शन जानकर अब देखना होगा एक्ट्रेस अपने बच्चों संग ये रूल फॉलो करेंगी, खुद भी इसपर अमल करेंगी या नहीं...
सना ने कहा- हैप्पी बर्थडे बोलने का मतलब है आप शैतान की तारीफ कर रहे हो. जबसे मैंने ये सुना तबसे अपना जन्मदिन मनाना छोड़ दिया है.
2020 में अचानक मेरे दोस्तों में घर पर आकर मुझे हैप्पी बर्थडे का सरप्राइज दिया था. मैंने कहा ये आखिरी साल है, लेकिन अगले साल से जन्मदिन नहीं मनाऊंगी.
सना के मुताबिक, उनके जन्मदिन पर कोई सेलिब्रेशन नहीं होता है. घरवाले दुआएं दे देते हैं. कोई केक कटिंग नहीं होती.
वो बेटे को बचपन से ये सब सिखाएंगी. उसका जन्मदिन नहीं मनाएंगी. वो बेटे को सैटेनिक एक्टिविटी में नहीं डालना चाहती हैं.
उनके ससुराल में किसका बर्थडे कब होता है उन्हें नहीं मालूम. सना कहती हैं- पता नहीं लोग कैसे किसी सैटेनिक रिचुअल को लाइफ से बाहर नहीं निकाल सकते.
सना की बातों ने रुबीना को बेहद इंप्रेस किया. लाइफ, धर्म, मदरहुड पर उनके विचार सुनकर रुबीना को अच्छा लगा. काफी कुछ सीखने को मिला.