4 DEC 2024
Credit: instagram
रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.
मां बनने के बाद रुबीना ने काफी परेशानियों का सामना किया था. एक्ट्रेस के पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने के स्ट्रगल पर बात करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस कहती दिखीं- मेरा सी-सेक्शन हुआ है. मेरे लिए ब्रेस्ट मिल्क एक चैलेंज था. एक टाइम ऐसा आ गया था कि बच्चों को ब्रेस्टफीड कराना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था.
Snapinstaapp_video_74494F676784AEF3755EFDE460406881_video_dashinitITG-1733220555355
Snapinstaapp_video_74494F676784AEF3755EFDE460406881_video_dashinitITG-1733220555355
तब मेरे पति अभिनव ने मुझे कहा- तुम जितना इस चीज का स्ट्रेस लोगी उतना तुम्हें अफेक्ट होगा.
ब्रेस्टफीड कराने का मतलब है कि आपकी बॉडी से Oxytocin हार्मोन रिलीज हो रहा है, तो इसे एन्जॉय करो.
क्योंकि जिस वक्त तुम अपने बेबी को गोद में लोगी, वो ब्रेस्टफीड करना शुरू करेंगे तो आप अपने बच्चे से कनेक्ट करोगी और फिर ज्यादा मिल्क प्रोड्यूस होगा.
रुबीना ने पति की इस सलाह को माना और फिर एक्ट्रेस के लिए बच्चों को ब्रेस्टफीड कराना आसान हो गया था.
बता दें कि हाल ही में रुबीना और अभिनव ने एक्ट्रेस के मायके में अपनी बेटियों का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.