rubina 11ITG 1733039337740

जुड़वां बेटियों को ब्रेस्टफीड कराने में हुई मुश्किल, पति ने की मदद,एक्ट्रेस बोली- बेटियों को...

AT SVG latest 1

4 DEC 2024

Credit: instagram

rubina 1ITG 1733039345736

रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. 

एक्ट्रेस का खुलासा

RUBINA 8

मां बनने के बाद रुबीना ने काफी परेशानियों का सामना किया था. एक्ट्रेस के पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने के स्ट्रगल पर बात करती नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस कहती दिखीं- मेरा सी-सेक्शन हुआ है. मेरे लिए ब्रेस्ट मिल्क एक चैलेंज था. एक टाइम ऐसा आ गया था कि बच्चों को ब्रेस्टफीड कराना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था. 

Snapinstaapp_video_74494F676784AEF3755EFDE460406881_video_dashinitITG-1733220555355

Snapinstaapp_video_74494F676784AEF3755EFDE460406881_video_dashinitITG-1733220555355

rubina 5ITG 1733039327755

तब मेरे पति अभिनव ने मुझे कहा- तुम जितना इस चीज का स्ट्रेस लोगी उतना तुम्हें अफेक्ट होगा.

RUBINA 7

ब्रेस्टफीड कराने का मतलब है कि आपकी बॉडी से Oxytocin हार्मोन रिलीज हो रहा है, तो इसे एन्जॉय करो. 

rubina 8ITG 1733039332851

क्योंकि जिस वक्त तुम अपने बेबी को गोद में लोगी, वो ब्रेस्टफीड करना शुरू करेंगे तो आप अपने बच्चे से कनेक्ट करोगी और फिर ज्यादा मिल्क प्रोड्यूस होगा. 

RUBINA 2

रुबीना ने पति की इस सलाह को माना और फिर एक्ट्रेस के लिए बच्चों को ब्रेस्टफीड कराना आसान हो गया था. 

rubina 6ITG 1733039329872

बता दें कि हाल ही में रुबीना और अभिनव ने एक्ट्रेस के मायके में अपनी बेटियों का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.