'TV की छोटी बहू' ने प्लास्टिक सर्जरी से बदला हुलिया, हुई खूबसूरत? Video में दिखा सच 

6 Sept 2024

Credit: Instagram

खूबसूरत और ग्लैमर दिखने के लिए अकसर सेलेब सर्जरी का सहारा लेते हैं. कई लोगों ने सर्जरी के सच को पब्लिक के सामने रखा है. वहीं कई सालों से अपनी खूबसूरती का राज छिपाए हुए हैं. 

रुबीना ने कराई सर्जरी

इस बीच सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके बदलते लुक की जर्नी देखने को मिलती है. 

बदलते वक्त और सक्सेस के साथ रुबीना का लुक भी बदलता गया. नोज और लिप सर्जरी के बाद उनके नैन-नक्श ही बदल गए. 

एक्ट्रेस का बदला हुलिया देखकर फैन्स भी शॉक्ड हैं. एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर एक यूजर ने कहा कि सर्जरी हुई है, साफ पता चल रहा है.

दूसरे ने लिखा कि सर्जरी का कमाल है, जो इनके चेहरे का शेप ही बदल गया. वहीं कई लोगों ने कहा कि रुबीना की खूबसूरती का क्रेडिट सर्जरी को जाता है. 

पहले के मुकाबले अब वो ज्यादा कॉन्फिडेंट भी नजर आती हैं. उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने खुद की पर्सनैल्टी पर काफी काम किया है.

हालांकि, इससे पहले भी रुबीना की सर्जरी को लेकर कई सवाल उठ चुके हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस बारे में कुछ नहीं बोला. 

रुबीना शिमला की रहने वाली हैं और उन्होंने 'छोटी बहू' शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'शक्ति' सीरियल में देखा गया. वो 'बिग बॉस 14' की विनर भी रह चुकी हैं.