30 Jan
Credit: Rubina Dilaik
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की जोड़ी बनी है. हंसी के ठहाकों के साथ ये जोड़ी साथ मिलकर खाना पकाती नजर आ रही है.
रुबीना, हील्स पहनकर, सज-धजकर खाना बनाती हैं. ऐसे में राहुल उनकी खिंचाई करते हैं. पर बदले में रुबीना चुप नहीं बैठतीं. उन्हें जवाब देती हैं.
रुबीना कहती हैं- मेरे लिए फैशन का मतलब वो नहीं जो मैं कपड़े पहन रही हूं. मेरे लिए फैशन का मतलब है मेरी पर्सनैलिटी को दिखाना, फिर कोई भी स्थिति क्यों न हो.
"पैंटसूट हो, फॉर्मल्स हों या फिर हील्स पहनना, मैं घंटों तक उन कपड़ों को पहनकर शूट कर सकती हूं. एक महिला कुछ भी कर सकती है वो भी ग्रेस के साथ."
"रसोई की गर्मी में मैं भले ही खाना क्यों न पका रही हूं, ऑडियन्स को अपने एक्ट से एंटरटेन क्यों न कर रही हूं, मैं अपने लुक्स से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करूंगी."
"जो मैंने खुद के लिए स्टैंडर्ड्स सेट किए हैं वो मैं कभी नहीं बदलूंगी. कुकिंग मेरे लिए एक कॉन्फिडेंस है, बिल्कुल क्रिएटिविटी की तरह."