5 MAR
Credit: Instagram
रुबीना दिलैक दो बेटियां की मां हैं. उनके जुड़वां बच्चे हुए हैं. मदरहुड फेज को वो एंजॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में फराह खान के कुकिंग व्लॉग में गेस्ट बनकर एंट्री ली. रुबीना ने फराह को पहाड़ी खाना खिलाया.
फराह ने एक्ट्रेस को जुड़वां बेटियों की मां बनने पर बधाई दी. उनका हाल चाल लिया. कहा कि बेटियां बेस्ट होती हैं.
रुबीना ने फराह से कहा आपके तो ट्रिप्लेट्स हैं. मैं भी चाहती थी... बस इतना सुनते ही फराह ने टीज करते हुए कहा- तुम्हें भी एक और बच्चा चाहिए?
रुबीना ने तुरंत फराह को रोकते हुए कहा- नहीं नहीं... एक और बच्चा नहीं चाहिए. मैं बस ये कह रही थी मुझे आपसे बच्चों को लेकर गाइडेंस चाहिए.
फराह ने तब कहा तुम्हें कोई गाइडेंस की जरूरत नहीं है. अभिनव हैंड्स ऑन फादर है. रुबीना ने फराह की बात पर सहमति जताई.
रुबीना ने फराह के घर पर पनीर चीज़ मसाला और सेब की पहाड़ी चटनी बनाई. फराह ने कहा वो उनकी फेवरेट बिग बॉस विनर्स में से एक हैं.