20 June 2024
Credit: Shoaib Ibrahim
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने पूरे परिवार के साथ बकरीद मनाई. रुहान भी काले कुर्ते में क्यूट नजर आए. शोएब ने सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में रुहान, पापा शोएब के साथ नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. और उनकी क्यूटनेस पर फैन्स फिदा होते दिख रहे हैं.
वहीं, जब रुहान दादी और नानी से मिलने नीचे वाले घर में जाते हैं तो उन्हें ईदी भी मिलती है, वो भी 500-500 रुपये.
दीपिका के मम्मी-पापा दोनों ही शोएब के घर ईद को सेलिब्रेट करने आए. बता दें कि आपसी मतभेद के चलते दोनों ने तलाक ले लिया था.
शोएब पर 4 परिवारों की जिम्मेदारी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि दीपिका के पेरेंट्स अलग हो चुके हैं.
वहीं बात करें रुहान की तो वो एक साल के हो गए हैं. शोएब और दीपिका बेहद ही खास अंदाज में उनका पहला बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं.
हालांकि, शोएब ने व्लॉग में कहा था कि वो बहुत ज्यादा लोगों को रुहान के बर्थडे पर इनवाइट नहीं करेंगे. पर इतना जरूर है कि ये दिन स्पेशल होने वाला है.