27 Aug 2024
Credit: Instagram
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' को लेकर एक खबर वायरल है. अटकलें हैं शो की लीड जोड़ी शो छोड़ने वाली है.
सुनने में आया था कि शो में बड़ा लीप आने वाला है. जिसके बाद रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो को अलविदा कह देंगे.
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस के बीच हंगामा मच गया. लेकिन ये न्यूज कितनी सही है इसका खुलासा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने किया है.
द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में 'अनुपमा' के प्रोड्यूसर ने सच बताया है. उन्होंने रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना के शो से जाने की बातों को बेबुनियाद कहा है.
राजन शाही ने कहा- ये खबरें गलत हैं. वहीं प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने कहा- गौरव खन्ना इन अटकलों पर रिएक्ट नहीं कर रहे क्योंकि ये खबरें गलत हैं.
गौरव 'अनुपमा' शो को क्यों छोड़ेंगे. इस शो ने उन्हें लाइफ में इतना कुछ दिया है. वो अभी भी शो का अहम हिस्सा हैं.
दूसरे सूत्र ने कहा- ये खबरें पूरी तरह से गॉसिप हैं. शो में कोई लीप नहीं आना वाला है. ना ही कोई ये शो छोड़ रहा है.
टीवी शो 'अनुपमा' जबसे ऑनएयर हुआ है टीआरपी में टॉप पर बना रहता है. गौरव-रुपाली की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.