'बेटे को कहा नाजायज, पिता छीनने का आरोप', सौतेली बेटी के इन दावों पर बोलीं रूपाली

10 DEC

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली पर बीते दिनों उनकी सौतली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए थे. वो एक्ट्रेस के पति अश्विन की दूसरी शादी से हुई बेटी है.

रुपाली ने तोड़ी चुप्पी

ईशा का आरोप था कि रुपाली ने उनका घर बर्बाद किया. पिता से दूर करने, उनके साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखने का इल्जाम लगाया था.

सौतेली बेटी के आरोपों पर पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने ईशा के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया. उनके खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका.

ईशा के सभी आरोपों पर एक इंटरव्यू में अब रुपाली ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कबूला कि इस विवाद की वजह से वो काफी अफेक्ट हुई थीं.

रुपाली कहती हैं- अगर मैं कहूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ा तो झूठ कहूंगी. फर्क पड़ा था. हम इंसान हैं.

अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी बुराई भी कर देता है तो हमें बुरा लगता है. जो लोग प्यार करते हैं वो प्यार करते रहेंगे.

आप अच्छे कर्म करते जाओ, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल होंगी. बुरा समय कभी कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं. लेकिन अच्छाई हमेशा जीतती है.

ईशा के खिलाफ रुपाली ने कानूनी एक्शन तब लिया जब उन्होंने इस झगड़े में एक्ट्रेस के बेटे रुद्रांश को भी शामिल कर लिया था.

ईशा ने दावा किया था कि रुद्रांश कपल का नाजायज बेटा है. बेटे के प्री मैच्योर होने की बात को झूठा कहा.  बाद में ईशा ने माफी मांगी थी.