TV की चहेती बहू रुपाली को सौतेली बेटी ने बताया शैतान, कोर्ट तक पहुंचा झगड़ा

13 FEB 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उनके पति अश्विन वर्मा की एक्स-वाइफ की बेटी ईशा ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. 

ईशा ने खोया आपा

अब एक बार फिर ईशा ने रुपाली को सरेआम खरी-खोटी सुनाई है. इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर ईशा ने रुपाली को शैतान औरत तक कह दिया है. 

ईशा ने लिखा- शैतान सौतेली औरत का शुक्रिया कि उन्होंने कोर्ट की अगली तारीख मेरे बर्थडे पर रखवाई. साथ ही ईशा ने 'मुआह' लिखते हुए  किस भी दिया.

ईशा ने आगे लिखा- आप बहुत ही दयालु हैं और हां मुझपर नजर रखने और बीते 4 महीने से सोशल मीडिया की पॉलिसी को बर्बाद करने के लिए भी आपका धन्यवाद.

बता दें, ईशा ने रुपाली पर उनके पिता अश्विन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का इल्जाम लगाया था. ईशा ने कहा था कि रुपाली की वजह से उनके माता पिता का रिश्ता टूटा था. 

ईशा ने रुपाली के बेटे को भी नाजायज बता दिया था, हालांकि बाद में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी. 

लेकिन रुपाली ने इन सभी बातों का जवाब 50 लाख रुपये के मानहानि का दावा ठोक कर दिया था. इसी केस की सुनवाई की बात ईशा ने अपने पोस्ट में की है.