15 SEPT
Credit: Instagram
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री की टॉप की स्टार हैं. वो साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे कई हिट शोज का भी हिस्सा रही हैं.
एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद रुपाली ने खुद फिल्मों से तौबा कर ली थी.
हालांकि रुपाली ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह कास्टिंग काउच को बताया. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में वो बोलीं कि उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.
रुपाली ने कहा- मैंने फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा ना बनने के लिए सोच-समझकर फैसला लिया था, क्योंकि उस समय कास्टिंग काउच ने अपने पैर पसारे हुए थे.
हो सकता है कि कुछ लोगों को इसका सामना ना करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा. मुझसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. मैंने इसे ना चुनने का फैसला किया.
माना गया कि मैंने फिल्मों में अच्छा परफॉर्म नहीं किया क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं. आपको जज किया जाता है. इसलिए आपको असफल माना जाता है.
रूपाली ने आगे कहा कि उस समय मुझे छोटा महसूस हुआ था, लेकिन आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. 'अनुपमा' ने मुझे वो कद या स्थान दिया है.
जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था और जिसकी उम्मीद थी. इसलिए 'अनुपमा' मेरे लिए लाइफ चेंजिंग है. मैं भगवान और अपने पिता की बहुत आभारी हूं. मुझे लगता है कि उन्होंने ये किया.
रुपाली अंगारा, दो आंखें बाराह हाथ, बाहर आने तक, जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वो फेमस फिल्म मेकर अनिल गांगुली की बेटी हैं, जिन्होंने कोरा कागज फिल्म बनाई है.