30 DEC
Credit: Instagram
अनुपमा शो फिर सुर्खियों में है. सीरियल में रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन बेटी राही यानी अलीशा परवीन को रातोरात रिप्लेस कर दिया गया.
अटकलें उड़ीं कि रुपाली की वजह से अलीशा को बाहर का रास्ता दिखाया गया. एक्ट्रेस ने भी इशारों में इसे लेकर हामी भरी थी.
एक इंटरव्यू में रुपाली ने अलीशा के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अलीशा को राजन शाही और चैनल से पूछना चाहिए कोई भी फैसला लेने के लिए उन्हें कितना कंट्रोल दिया गया है.
एक्ट्रेस के मुताबिक, पिछले कई सालों से वो लगातार काम कर रही हैं. कभी भी अपनी सुविधा के हिसाब से उन्होंने क्रू मेंबर को दूसरों के सीन काटने के लिए फोर्स नहीं किया है.
उन्होंने कभी अपने वर्क एथिक्स के साथ समझौता नहीं किया है. उन्हें तो शो में अपने कैरेक्टर के लिए वॉर्डरोब चुनने तक का अधिकार नहीं है.
ऐसे में वो कैसे ये फैसला ले सकती हैं किसे शो में काम करना चाहिए और किसे नहीं. रुपाली ने साफ किया कि अलीशा के शो से बाहर होने में उनका हाथ नहीं है.
अलीशा ने खुलासा किया था कि उनका 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट था. जिसे मेकर्स ने बस 2 महीने में ही खत्म कर दिया.
अचानक से टीवी के नंबर 1 शो से बाहर होने की वजह से एक्ट्रेस शॉक्ड हैं. उनकी जगह सीरियल में अद्रिजा रॉय को कास्ट किया गया है.