फिल्मी दुनिया में रूपाली गांगुली ने किया कास्टिंग काउच का सामना, बोलीं- लोगों का...

15 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रूपाली गांगुली आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने अपनी किस्मत फिल्मों में भी आजमाई थी. हालांकि वो इसमें फेल हो गईं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.

रूपाली गांगुली का छलका दर्द

रूपाली गांगुली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फिल्मों में उन्हें 'फेलियर' समझा जाता है. लेकिन ये एक ऐसी चीज है जो उन्होंने सोच-समझकर अपने लिये चुनी है.

पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने फिल्मों में अच्छा नहीं किया और वो मेरी खुद की चॉइस थी, क्योंकि उस वक्त इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत था.'

'शायद दूसरे लोगों का इससे सामना नहीं हुआ, लेकिन मेरे जैसे लोगों का हुआ है, और मैंने वो न करने का फैसला किया. तो आपको फेलियर समझा जाता है क्योंकि आप फिल्म फैमिली से नहीं आते हो.'

रूपाली ने अपने सीरियल 'अनुपमा' की तारीफ करते हुए डायरेक्टर राजन शाही का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'उस वक्त मैं छोटा महसूस करती थी, लेकिन अनुपमा की बदौलत, मैं बहुत प्राउड हूं.'

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, 'इस शो ने मुझे वो मुकाम दिया जिसके सपने मैं देखा करती थी. मेरे लिए ये जिंदगी बदलने वाला एक्सपीरिएंस था.'

बीते दिनों खबर आई थी कि रूपाली गांगुली, टीवी शो 'अनुपमा' छोड़ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों ने इन खबरों को आधारहीन बताते हुए कहा था कि रूपाली कहीं नहीं जा रहीं.