सौतेली बेटी पर रूपाली ने ठोका करोड़ों का मुकदमा, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- चुप्पी...

12 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने घर के कलेश को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रूपाली पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे.

रूपाली गांगुली की पोस्ट

ईशा वर्मा, रूपाली के पति अश्विन वर्मा की दूसरी पत्नी से हुई बेटी हैं. ईशा ने रूपाली पर आश्विन संग शादी से पहले अफेयर के आरोप लगाए थे.

साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि रूपाली और अश्विन का बेटा नाजायज है. ईशा का कहना है था कि रूपाली ने झूठ कहा है कि उनका बेटा प्रीमैच्योर पैदा हुआ था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी आरोपों के बाद रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा था.

इस नोटिस में कहा गया था कि रूपाली गांगुली की मानहानि करने के लिए ईशा वर्मा को 50 करोड़ रुपये देने होंगे. इसके बाद ईशा ने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है और वीडियो को डिलीट कर लिया है.

अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा- ऐसा भी वक्त आता है जब आपको जानवरों की चुप्पी चाहिए होती है इंसानों के शोर से रिकवर करने के लिए.

रूपाली गांगुली पिछले काफी वक्त से चर्चा में हैं. इससे पहले सीरियल 'अनुपमा' के कुछ एक्टर्स के शो छोड़ने की वजह भी रूपाली और उनके बर्ताव को बताया गया था.