बंद नहीं हो रही सौतेली बेटी-रूपाली के बीच खटपट? बोलीं- कुछ साबित नहीं करना

29 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले रूपाली की सौतेली बेटी ने उनके खिलाफ पोस्ट शेयर की थी. 

रूपाली की क्रिप्टिक पोस्ट

रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की बेटी ईशा वर्मा ने अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे. ईशा का कहना था कि रूपाली का उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था.

ईशा ने ये भी कहा था कि रूपाली ने ईशा और उनकी मां को धमकाया था. उनकी मां और अश्विन की शादी तुड़वाई थी. साथ ही उन्होंने ये दावा किया था कि अश्विन संग हुआ रूपाली का बेटा नाजायज है.

ईशा के इन गंभीर आरोपों का जवाब रूपाली गांगुली ने मानहानि के मुकदमे के साथ दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, लीगल नोटिस मिलने के बाद ईशा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.

इस सारे ड्रामे के बीच रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने के-पॉप सिंगर लीसा का गाना मनी लगाया है.

पोस्ट में एक लड़की बीन बैग पर बैठी चिल कर रही है. फोटो में लिखा है- उन लोगों के साथ ओके होना सीखो जिन्हें तुम्हारी साइड की कहानी नहीं पता. तुम्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है.

ईशा वर्मा संग लड़ाई की ओर इसे रूपाली गांगुली का इशारा माना जा रहा है. बेटी के आरोपों के बीच रूपाली और उनके पति ने पब्लिक में आकर कोई बयान नहीं दिया है.

ईशा ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर कर पूरे मामले पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि अपने बचपन में झेले दर्द को उन्होंने दुनिया के सामने रखा है.

उन्होंने कहा था कि अपनी पोस्ट को उन्होंने किसी के डर से नहीं हटाया. ईशा का कहना था कि वो अपना आखिरी बयान दे रही हैं. अब उन्हें अपने वर्तमान पर फोकस करना है.