सालों स्क्रीन से रहे गायब, फिर की धमाकेदार वापसी, फैन्स के बीच छाए ये TV एक्टर्स

31 Aug 2024

Credit: Social Media

टीवी इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी, जूही परमार, दिलीप जोशी... कुछ ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर दर्शकों के बीच पहचान बनाई.

एक्टर्स निभा रहे लीड रोल

कुछ सालों के लिए ये स्क्रीन से गायब भी रहे, लेकिन जब वापसी की तो धमाकेदार की. आइए जानते हैं इन्हीं छोटे पर्दे के सितारों के बारे में...

'अनुपमा' शो में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं. सीरियल की कहानी इन्हीं के ईर्द गिर्द घूमती नजर आती है. 40 साल की रुपाली ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में साल 2004 में मोनीशा का रोल अदा किया था. 

पिछले 25 सालों से दिलीप जोशी टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इन्होंने कई हिट शोज और फिल्में दी हैं. पिछले 12 सालों से दिलीप 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आ रहे हैं. 

टीवी की पॉपुलर 'नागिन' अनीता हसनंदानी, कमबैक कर रही हैं. 5 सालों से ये गायब थीं और बेटे की परवरिश में बिजी थीं. अब शो 'सुमन इंदौरी' में ये नजर आएंगी. 

'भाबीजी घर पर है' में शिल्पा शिंदे ने केवल एक साल काम किया, लेकिन आज भी ये अपने अंगूरी भाभी के किरदार के लिए जानी जाती हैं. 43 साल की शिल्पा 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ रही हैं.

'कसौटी जिंदगी की' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं श्वेता तिवारी काफी सालों तक पर्दे से दूर रहीं. फिर 'मेरे डैड की दुल्हन' से इन्होंने वापसी की थी. अब तो श्वेता फिल्मों में नजर आने वाली हैं. 

साल 2002 में 'कुमकुम' सीरियल से पहचान बनाने वालीं जूही परमार वेब सीरीज और ओटीटी की दुनिया में काफी सक्रिय हैं. 'ये मेरी फैमिली' में ये नजर आ रही हैं.