4 NOV 2024
Credit: Instagram
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार बात बेहद ही पर्सनल है जिसे लेकर वो आरोपों का शिकार हो रही हैं.
रुपाली के पति अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा का एक 2020 में किया पोस्ट वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने एक्ट्रेस को बेरहम और कंट्रोल करने वाली बताया था.
तीन साल बाद इस पोस्ट को तूल मिलता देख ईशा खुश हैं उन्होंने इसे लेकर कहा है कि वक्त कोई भी हो अच्छा हुआ कि ये सबके सामने आया.
ईशा अब 26 साल की हो चुकी हैं, उन्होंने कहा- "मैंने इसे वायरल होते देखा है और ये निश्चित रूप से बहुत ज्यादा खुश कर देने वाला है.
लेकिन मुझे खुशी है कि इसे सामने लाया जा रहा है. क्योंकि रूपाली के साथ हालात आज भी बेहतर नहीं हैं. सही में नहीं है.
ईशा ने कहा कि हम दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है. वो सिर्फ मेरे भाई की मां है, मेरे पिता की पत्नी और बस इतना ही.
बता दें, ईशा ने रुपाली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पिता से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया था. ये तक कहा था कि एक्ट्रेस ने उनका घर बर्बाद किया है.
ईशा के पोस्ट के जवाब में पिता अश्विन ने भी ट्वीट कर सफाई दी थी और कहा था कि रुपाली ने किसी का घर नहीं तोड़ा है.
अश्विन के वर्मा की रुपाली से तीसरी शादी है, कपल का एक बेटा है. इससे पहले वो दो शादी कर चुके थे, दोनों ही पत्नियों से उन्हें एक एक बेटी है.