रुपाली के बेटे को नाजायज बुलाने पर मांगी माफी, सौतेली बेटी हुई इमोशनल, पिता पर भड़की

11 NOV

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने इंस्टा पर 13 मिनट लंबा वीडियो शेयर कर अपना पक्ष रखा. पिता अश्विन को पोस्ट डेडिकेट कर खरी खोटी सुनाई है.

ईशा ने मांगी माफी, लेकिन क्यों

ईशा ने बताया बेटी होने के नाते अपनी आवाज उठा रही हैं. 26 साल की होने पर भी बचपन के घाव उनके दिल पर हैं. बात करते हुए वो इमोशनल हुईं.

रुपाली और पिता को उनके जिंदगी के असली बुली होने का टैग दिया. एक इंटरव्यू ने ईशा ने रुपाली के बेटे रुद्रांश को उनकी नाजायज औलाद बताया था.

इस पर ईशा ने रुद्रांश से माफी मांगी है.वो कहती हैं- मैंने इस प्रोसेस में किसी का दिल दुखाया तो माफी चाहती हूं. खासतौर पर मेरे छोटे भाई से.

ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं था. तुमसे बहुत प्यार करती हूं. कुछ आर्टिकल में गलत जानकारियां दी गईं. इन्हें अब मैं वापस नहीं ले सकती.

ईशा ने कहा- सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब पिता ने मेरे मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया. उन्होंने घटिया बयानबाजी से मुझे बचाया नहीं. मुझे प्रोटेक्ट नहीं किया.

ईशा को अब भी उम्मीद है कि अश्विन अपने पिता होने का फर्ज निभाएंगे. उन्होंने बताया कि उनकी मां का ये सब देख इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है.

उन्होंने कहा कि वो रुपाली की वजह से अनसेफ फील करती हैं. पिता और सौतेली मां के खिलाफ आवाज उठाने के बाद ईशा ने इस चैप्टर को बंद करने का ऐलान किया है.

रुपाली-अश्विन की शादी 2013 में हुई थी. उनका एक बेटा है रुद्रांश. अश्विन की पिछली दो शादियों से दो बेटियां हैं. ईशा न्यू जर्सी में रहती हैं.