'मेरी मां के बेडरूम में सोईं...' रुपाली से सौतेली बेटी ने पूछा- क्यों पिता की तीसरी पत्नी बनीं?

6 NOV

Credit: Instagram

रुपाली गांगुली पर्सनल लाइफ को लेकर कंट्रोवर्सी में बनी हुई हैं. सौतेली बेटी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रुपाली पर भड़की सौतेली बेटी

अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा ने रुपाली पर निशाना साधा है. उनपर अपने पेरेंट्स का बेडरूम शेयर करने और मां के गहने चुराने का आरोप लगाया है.

फ्री प्रेस जनरल को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा- रुपाली से मेरे पिता ने तीसरी शादी की. मेरी मां उनकी सेकंड वाइफ हैं. जब मैं 2 साल की थी रुपाली संग पापा का अफेयर शुरू हुआ.

ये मेरे पिता की गलती है. आपने खुद अपनी फैमिली बर्बाद की. एक महिला होने के नाते क्यों दो बच्चों के पिता और शादीशुदा संग रिश्ता रखना है.

ईशा ने बताया कि रुपाली उनके न्यू जर्सी स्थित घर पर आती थीं. ये तब की बात है जब उनकी मेरे पिता से शादी नहीं हुई थी.

रुपाली हमारे घर आकर मेरे पेरेंट्स के बेडरूम में रुकती थी. उन्होंने मेरी मां की ज्वैलरी भी चुराई है. जब हम मुंबई अपने दादा-दादी से मिलने आते थे, वो हमें धमकाती थी.

मेरी मां और मुझे गालियां देती थीं. मुझे बोलती थी कि मैं अपने पापा की बेटी नहीं हूं. इन बातों को सालों बीत गए हैं इसलिए मेरे पास टैक्स्ट में सबूत नहीं है.

जब मैं 13 साल की हुई पिता ने हमें छोड़ दिया था. आज मैं 26 साल की हूं. मेरी पुरानी पोस्ट जिसमें मैंने रुपाली का सच बताया था पापा ने उसे हटाने को फोर्स किया था.

लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया था. वो अपनी रैप्यूटेशन को बचाने की कोशिश कर रहे थे. रुपाली के फैंस कहते हैं मैं ये सब फेम के लिए कर रही हूं.

उन्हें बता दूं ये सब करके मैं कुछ नहीं पा रही हूं. बल्कि अपने पिता को पूरी तरह से खो बैठी हूं. अब वो मेरी जिंदगी में नहीं हैं.  कभी खास मौकों पर मुझे फोन करते थे जो अब नहीं करेंगे.

ईशा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें पालने के लिए कई नौकरियां कीं. रुपाली और पिता के रुखे बर्ताव की वजह से वो पिछले 4 साल से इंडिया नहीं आई हैं.