8 NOV
Credit: Instagram
रुपाली गांगुली पर सौतैली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्हें मेंटली, इमोशनली और फिजीकली अब्यूज करने का दावा किया है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद रुपाली और पिता अश्विन ने उनसे बात करने की कोशिश नहीं की.
जल्द पूरे मैटर पर वीडियो स्टेटमेंट जारी करने वाली हूं. रियलिटी में पिता को खो रही हूं. पता चला है रुपाली की टीम आर्टिकल्स को हटाने की कोशिश में है.
पिता ने मुझे ये पोस्ट हटाने को कहा था. पर मैंने नहीं माना. उन्होंने कभी मुझसे माफी नहीं मांगी. पब्लिकली और पर्सनली मुझे अपना नहीं समझा. अब सच बाहर आ रहा है तो वे चुप हैं. क्योंकि डरे हुए हैं.
रुपाली राजनीति में आने की कोशिश कर रही हैं. ये विवाद उनके लिए अच्छा नहीं है. खासतौर पर जो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती हों.
ईशा के मुताबिक, वो ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हैं. उन्होंने अपने सालों पुराने पोस्ट को पुश नहीं किया था. फादर्स डे पर पिता को फोन किया और रुपाली चिल्लाने लगी थीं.
गुस्से में कहा कि कैसे अश्विन को फोन किया. देखना जब तुम इंडिया आओगी मैं क्या करूंगी तुम्हारे साथ. रुपाली मेरे पेरेंट्स को आपस में मिलने नहीं देती.
वो कहती हैं- मैं बस सच बताना चाहती हूं. इस ट्रॉमा की वजह से मैं ना खा पा रही हूं ना सो पाती हूं. ये सिम्पेथी के लिए नहीं है. मुझे पिता से एक फूटी कौड़ी नहीं मिलती.
ईशा ने फैंस से पूछा क्यों वो किसी सेलेब्रिटी को फॉलो करते हैं. जबकि बदले में कुछ नहीं पाते हैं. इस पूरे विवाद पर अभी तक एक्ट्रेस ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.