रुपाली ने नहीं तोड़ा घर, सपोर्ट में उतरे पति, क्यों टूटी दूसरी शादी? बोले- बेटी पर तलाक का...

4 NOV

Credit: Instgram

रुपाली गांगुली को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है. उनकी सौतेली बेटी की पोस्ट से सामने आया है कि एक्ट्रेस अपने पति अश्विन वर्मा की तीसरी पत्नी हैं.

पति ने किया रुपाली का बचाव

अश्विन का दो बार तलाक हुआ है. दोनों शादियों से उनकी दो बेटियां हैं. अश्विन की दूसरी बेटी ईशा ने अपने पुराने पोस्ट में रुपाली पर गंभीर आरोप लगाए थे.

ईशा का दावा है कि रुपाली उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में थीं. उन्होंने एक हंसता हुआ परिवार तोड़ा. पिता से दूर किया.

कहा कि रुपाली उन्हें पिता से बात नहीं करने देतीं. फोन करने पर चिल्लाती हैं. जान से मारने की धमकी देती हैं. वो निर्दयी दिल की महिला हैं.

बेटी का ये पोस्ट वायरल होने के बाद अश्विन के वर्मा ने X पर पोस्ट लिख पत्नी रुपाली का सपोर्ट किया है.

इसमें लिखा है- पिछली शादियों से मेरी दो बेटियां हैं. इसके बारे में रुपाली और मैं हमेशा ओपन रहे हैं. मैं उनके बारे में चिंता करता हूं.

मैं समझता हूं मेरी छोटी बेटी को अभी भी पेरेंट्स की शादी टूटने का दुख है. तलाक मुश्किल फैसला होता है.

जिसका असर उस शादी से हुए बच्चों पर गहरा पड़ता है. लेकिन मेरी शादी टूटने की कई वजहें थीं.

दूसरी पत्नी संग रिश्ते में मैंने बहुत सारे चैलेंज फेस किए थे. जिनकी वजह से हमारा तलाक हुआ था. इसका किसी तीसरे शख्स से लेना देना नहीं है.

मैं अपने बच्चों के लिए बेस्ट चाहता हूं. ये देखकर मुझे दुख होता है कि मीडिया में किसी को लेकर इतनी निगेटिविटी छाई हुई है.

अभी तक रुपाली ने पूरी कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट नहीं किया है. अश्विन संग उनकी शादी 2013 में हुई थी. दोनों का एक बेटा है.