रुपाली गांगुली को हुआ घमंड, को-एक्टर्स को दिखाए नखरे? 'अनुपमा' के सेट की खुली पोल

4 SEPT 2024

Credit: Instagram

'अनुपमा' नंबर 1 शो है. इसे लेकर कई रूमर्स हैं. शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी इससे अछूती नहीं हैं.

नखरें दिखाती हैं रुपाली?

हाल ही में सुधांशु पांडे ने सीरियल छोड़ा. सुनने में आया रुपाली की वजह से एक्टर को शो छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. सुधांशु ने इस न्यूज को गलत बताया.

एक और चीज जो काफी ज्यादा सुनने को मिलती है, वो है रुपाली की सेट पर एटीट्यूड दिखाना. कहते हैं एक्ट्रेस के काफी नखरें होते हैं.

गॉसिप हैं कि रुपाली के को-एक्टर्स संग अच्छे रिलेशन नहीं हैं. सुधांशु पांडे के अलावा गौरव खन्ना से भी उनके इश्यूज रहे हैं.

इन सभी बातों पर शो की एक्ट्रेस जसवीर कौर (देविका) ने रिएक्ट किया है. टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने रुपाली को डिफेंड किया है.

उन्होंने कहा, नखरों को कभी प्रोडक्शन हाउस स्वीकारता है और कभी नहीं. लेकिन 'अनुपमा' के सेट पर हमेशा ही मस्ती होती है.

जसवीर ने कहा- मैं हमेशा फन मोड में रहती हूं. मेरे साथ काम करने वाले भी ऐसे ही हैं. नखरें तब होते हैं जब सेट पर नए होते हैं. कोई एक दूसरे को न जानता हो.

लेकिन अब सब एक दूसरे को जानते हैं. राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस को मैं अच्छे से जानता हूं. वो किसी के नखरों को बर्दाश्त नहीं करते.

मेकर्स ने रातोंरात लोगों को शो से निकाला है. मैंने कभी रुपाली को सेट पर नखरें दिखाते हुए नहीं देखा है. ना ही उनमें कभी एटीट्यूड दिखा है.