3 Jan
Credit: Rupali Ganguly
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पिछले कुछ महीनों में इस शो से कई किरदारों ने किनारा किया है.
इस बार रुपाली गांगुली को लेकर खबर आ रही है कि वो भी अब 'अनुपमा' छोड़ रही हैं. रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर दावा किया जा रहा है.
हालांकि, कुछ भी अबतक कन्फर्म नहीं हुआ है. पारस कलनावत और अलीशा परवीन के बाद अब रुपाली भी शो छोड़ सकती हैं.
आने वाले तीन महीनों में रुपाली शो से किनारा कर लेंगी, ऐसा कहा जा रहा है. हालांकि, न तो शो के मेकर्स और न ही रुपाली की ओर से इसपर बयान आया है.
कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में 15 साल का लीप लेकर आने वाले हैं, जिसके लिए वो नए लीड किरदारों पर फोकस कर रहे हैं.
प्रेम और राही के किरदार के साथ एक अलग प्रेम कहानी इसमें दिखाई जाएगी. प्रेम का रोल शिवम खजूरिया और राही का रोल अदिराज रॉय निभाते दिखेंगे.
ऐसे में रुपाली का स्क्रीन टाइम कम किया जा रहा है. जब लव ट्राएंगल बनना शो में शुरू होगा तो रुपाली शो छोड़ देंगी. शो में अगर ऐसा होता है तो ये बड़ी बात होगी.