अनुपमा छोड़ रहीं रुपाली गांगुली? राजन शाही के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, देख सोच में पड़े फैंस

3 DEC 2024

Credit: Instagram

क्या अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है, हाल ही में गौरव खन्ना ने अपना एग्जिट कन्फर्म किया है. 

रुपाली का भावुक पोस्ट

रुपाली ने शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ फोटोज शेयर की और एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जिसे देख यूजर्स सोच में पड़ गए और कमेंट्स की भरमार लगा दी. 

हालांकि आपको बता दें, ऐसा कुछ नहीं है, रुपाली ने राजन को पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया और साथ ही उन्हें अपना मेंटर बताया है. 

रुपाली ने लिखा- मेरे डायरेक्टर से प्रोड्यूसर बनने तक और मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग बनने तक, ये बदलाव 24 साल तक चला है. खासकर तब से जब आप 4 साल पहले अनुपमा को मेरी जिंदगी में लाए. 

एक एक्टर बनने से लेकर मुझे ये बड़ा मंच और पहचान देने तक. मेरे 10 कदम पीछे हटने से लेकर आपके मुझे 20 कदम आगे बढ़ाने तक. मुझे लगातार जिंदगी के बारे में सिखाने से लेकर...

मुझे एक बच्चे की तरह ट्रीट करने से लेकर, मुझे मेरी ताकत दिखाने तक. मुझे ऊंचा खड़ा करने तक, मेरा विश्वास बनाए रखने तक कि चाहे कुछ भी हो आप हमेशा मेरा साथ देंगे. 

अनुपमा अब सिर्फ एक शो नहीं है. मेरे लिए, ये एक भावना है जिसे राजन शाही कहते हैं. मैं आपको कभी अपना दोस्त नहीं कह सकती क्योंकि दोस्ती में सीमाएं धुंधली हो जाती हैं और आपके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.

तो मेरे गुरु... मास्टर, स्टोरीटेलर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके स्वास्थ्य, खुशी और शांति की कामना करता हूं. सदैव धन्य रहें.

अनुपमा का ये पोस्ट पढ़ फैंस कमेंट कर लिख रहे हैं कि इतना लंबा नोट देख लगा आप भी क्विट कर रही हैं. इतना आखिर में कौन हैप्पी बर्थडे लिखता है.