4 JAN
Input: Sana Farzeen
'अनुपमा' टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शो है. TRP की लिस्ट में ये शो सालों से राज कर रहा है. शो में लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को काफी पसंद किया जा रहा है.
लेकिन अचानक रुपाली गांगुली शो छोड़ने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'अनुपमा' शो की जान रुपाली गांगुली 4 साल बाद शो को अलविदा कह सकती हैं.
मगर इन रिपोर्ट्स में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. रुपाली गांगुली 'अनुपमा' से बाहर नहीं जा रही हैं. शो से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे\ आज तक संग बातचीत में इस बात को कंफर्म किया है.
सूत्र ने बताया कि मेकर्स का रुपाली गांगुली को रिप्लेस करने या शो से उन्हें बाहर करने का कोई प्लान नहीं है.
मेकर्स ने हाल ही में शो में एक लीप लिया. वो एक नया ट्रैक तैयार कर रहे हैं, लेकिन इसके चलते रुपाली गांगुली की प्रेजेंस शो में प्रभावित नहीं होगी.
बता दें कि 'अनुपमा' शो से रुपाली गांगुली को घर-घर से पहचान मिली है. आज वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
हालांकि, 'अनुपमा' शो से कई सितारे अब तक बाहर हो चुके हैं. हाल ही में अलीशा परवीन को बाहर का रास्ता दिखाया गया. उनसे पहले पारस कलनावत, मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे बाहर हो चुके हैं.