ऐश्वर्या-प्रीति संग फिल्मों में किया काम, दोनों से हुए इग्नोर, एक्टर बोले- उन्होंने मुझे...

17 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सालों से फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे रुशाद राणा ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर बात की है. यहां उन्होंने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की तारीफ भी की.

रुशाद राणा ने कही ये बात

रुशाद राणा ने सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में बताया कि टीवी शो 'कहता है दिल' में अपने काम के लिए उन्हें रानी मुखर्जी से तारीफ मिली थी. रुशाद, शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' में भी नजर आए हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने हैरान हुआ था जब शाहरुख खान ने मुझे मोहब्बतें के लिए याद रखा था. और फिर शॉक हुआ जब रानी मुखर्जी ने कहा कि उनकी मां मेरे काम की फैन हैं.'

'उन दिनों में कहता है दिल नाम का शो कर रहा था. वो पॉपुलर और हिट शो था, जिसे रानी की मां देखती थीं. रानी भी उनके साथ इस शो को देखती थीं.'

रानी मुखर्जी के साथ रुशाद राणा का अच्छा कनेक्शन था. हालांकि ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा संग काम करने पर उनका एक्सपीरिएंस वैसा नहीं रहा.

रुशाद ने ऐश्वर्या संग 'मोहब्बतें' और प्रीति संग 'वीर जारा' में काम किया था. उन्होंने कहा, 'ऐश्वर्या से मेरी कोई बात नहीं हुई थी. उन्होंने हमें इग्नोर करना चुना था.'

'ऐसा ही वीर जारा के वक्त प्रीति जिंटा ने भी किया. लेकिन ठीक है. आप क्या ही कर सकते हैं? आप जाकर उन लोगों को हाय नहीं बोल सकते, जो आपको इग्नोर कर रहे हैं.'

एक्टर रुशाद राणा को पिछली बार टीवी शो 'मेहंदी वाला घर' में देखा गया था. इसमें उनके साथ करण मेहरा और विभा छिब्बर भी थीं. इसके अलावा एक्टर फीं 'उलझ' में भी नजर आए थे.